Digital Transaction और Digital Payment पर बड़ा बदलाव, राष्ट्रपति ने दी अपनी मंजूरी
Digital Payment: अब बस डिजिटल ट्रांजैक्शन का जिम्मा Meity को दिया गया है, वहीं डिजिटल पेमेंट के लिए वित्त मंत्रालय जिम्मेदार मंत्रालय इस बदलाव को राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दे दी है.
देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन और डिजिटल पेमेंट का दायरा काफी बड़ा हो चुका है. अब इन दोनों सिस्टम पर एक बड़ा बदलाव किया गया है. अभी तक Meity यानी Ministry of Electronics and Information Technology ही दोनों के लिए नोडल मिनिस्ट्री थी. लेकिन अब बस डिजिटल ट्रांजैक्शन का जिम्मा Meity को दिया गया है, वहीं डिजिटल पेमेंट के लिए वित्त मंत्रालय जिम्मेदार मंत्रालय इस बदलाव को राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दे दी है.
डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में भारत लगातार ऊपर जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘‘आज भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है. आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. डिजिटल प्रौद्योगिकी और 5-जी जैसे क्षेत्रों में हम बड़े-बड़े देशों का मुकाबला कर रहे हैं. दुनिया में आज जितने भी रियल टाइम ऑनलाइन लेनदेन हो रहे हैं, उसमें 40 प्रतिशत अकेले भारत में हो रहे हैं."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें