E-Shram: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या पहुंची 28 करोड़ के पार, अभी भी है मौका, जानिए रजिस्ट्रेशन का सबसे आसान तरीका
भारत सरकार (Government of India) के ई-श्रम पोर्टल (E Shram Portal) पर कुल रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार हो चुकी है. भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने अभी हाल ही में इसके बारे में जानकारी दी थी.
भारत सरकार (Government of India) के ई-श्रम पोर्टल पर कुल रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार हो चुकी है. भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने अभी हाल ही में इसके बारे में जानकारी दी थी. ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व्यक्ति को ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) मिलता है. बताते चलें कि ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रेत्र के कामगार ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ई-श्रम पोर्टल के जरिए भारत सरकार देश में काम करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक डाटाबेस तैयार कर रही है. भविष्य में यदि भारत सरकार ऐसे कामगारों के लिए किसी भी तरह की कोई योजना शुरू करती है तो पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को लाभ मिलेगा. फिलहाल, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को भारत सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जा रहा है.
कौन-कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन
श्रम और रोजगार मंत्रालय के मुताबिक ई-श्रम पोर्टल पर कंस्ट्रक्शन मजदूर, प्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर्स, घरेलू नौकर, कृषि मजदूर आदि लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा वे ऐसे श्रमिक जिन्हें ESIC और EPFO का लाभ नहीं मिल रहा है, वे भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो वे किसी नजदीकी CSC जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बताते चलें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की उम्र 18 साल से 59 साल तक होनी चाहिए.
ई-श्रम पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको ई-श्रम की ऑफिशियल की वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलते ही आपको Self Registration का कॉलम दिखेगा. यहां आपको अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोच डालना होगा और फिर नीचे आकर Send OTP पर क्लिक करें.
- OTP डालने के बाद ई-श्रम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. यहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, एजुकेशनल डीटेल्स, घर का पता, अपना काम और बैंक की डीटेल्स डालनी होगी.
- ये सारी डीटेल्स डालने के बाद आपको सभी डीटेल्स को चेक करना होगा और नीचे आकर नियम और शर्तों के चेक बॉक्स पर क्लिक करके नीचे Submit पर क्लिक करना है.
- Submit करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका UAN कार्ड यानी ई-श्रम कार्ड बनकर आ जाएगा, जिसका आप प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.