दवा का पूरा पत्ता खरीदने से मिलेगी छूट! अब हर टेबलेट पर लिखी होगी मेकिंग, एक्सपायरी जैसी डीटेल
दवा ग्राहकों को और ज्यादा सहूलियत देने के लिए उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. अब किसी भी दवा के पत्ते पर हर टेबलेट के साथ बनाने, एक्सपायरी और बैच जैसे तमाम जानकारियों को डीटेल्स में देना होगा.
दवा ग्राहकों को और ज्यादा सहूलियत देने के लिए उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. अब किसी भी दवा के पत्ते पर हर टेबलेट के साथ बनाने, एक्सपायरी और बैच जैसे तमाम जानकारियों को डीटेल्स में देना होगा. कई बार दवा की दुकान पर आपको कुछ दवाओं को सिर्फ़ इसलिए खरीदना पड़ता है कि दुकानदार उसे काटकर नहीं दे सकता. इसके पीछे उसका तर्क होता है कि कटी दवा कोई नहीं लेगा या मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपायरी की जानकारी स्पष्ट नहीं होगी. इसको लेकर उपभोक्ता मामले मंत्रालय के पास कई शिकायतें मिली हैं, उनका संज्ञान लेते हुए कई तरह के सुझावों पर विचार किया जा रहा है.
एक्सपायरी, बैच की जानकारी हर दवा पर
मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी कि और एक प्रस्ताव रखा कि अब गैर जरूरी मात्रा में दवा खरीदने पर लगाम लगेगी. इतना ही नहीं दवा के हर पत्ते या स्ट्रिप पर मेकिंग, एक्सपायरी और बैच की डीटेल ना देकर पत्ते के हर टेबलेट पर मेकिंग, एक्सपायरी और बैच जैसी डीटेल्स दी जाएंगी.
जरुरत के मुताबिक खरीदेंगे दवा
इससे आम लोगों की जेब पर बोझ भी कम होगा. क्योंकि पहले दवा दुकानदार पूरा पत्ता खरीदने के लिए कहते थे लेकिन अब पत्ते को काटकर भी ग्राहकों को दवाएं दी जा सकेंगी. यानी कि आपको पूरा पत्ता खरीदने की जरुरत नहीं होगी और जितनी दवा की जरुरत है, सिर्फ उतना ही खरीद पाएंगे.
मंत्रालय ने रखे ये सुझाव
- जरूरत बराबर दवा के लिए स्ट्रिप पर हो व्यवस्था
- इंडस्ट्री को Perforated पैकिंग का इस्तेमाल करने की सलाह
- इससे जरूरत बराबर दवा की बिक्री आसान होगी, उसको लोगों के लिए बिक्री सहूलियत देगी
- हर हिस्से पर QR कोड में सभी जरूरी जानकारी देने की सलाह, ताकि प्रति टेबलेट पूरी डिटेल्स उपलब्ध हो सके
- जल्द इंडस्ट्री, स्वास्थ्य मंत्रालय, DCGI और अन्य Stakeholders के साथ चर्चा सम्भव
- हालांकि इससे लागत पर थोड़ा असर पड़ सकता है, लेकिन सुविधा बढ़ेगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें