Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग की जा रही है. इस दौरान दिल्‍ली की 7 लोकसभा सीटों पर सबकी नजर टिकी हुई है. इन 7 सीटों पर 162 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने कुल 7 सीटों पर अपने कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं, तो वहीं कांग्रेस और आप मिलकर भाजपा को टक्‍कर दे रहे हैं. आज इन सभी की किस्‍मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. ऐसे में एक सीट ऐसी है जिस पर चुनाव काफी दिलचस्‍प होने वाला है. ये सीट है उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली (North-West Delhi). आइए आपको बताते हैं इसकी वजह.

बीजेपी को जीत दिलाने वाले ये नेता कांग्रेस से लड़ रहे चुनाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार उदित राज चुनाव लड़ रहे हैं. ये वही उदित राज हैं जिन्‍होंने साल 2014 में उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली सीट से भाजपा से चुनाव लड़ा था और जीत भी दिलाई थी. लेकिन 2019 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर हंसराज हंस को दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया था. उदित राज का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के योगेन्‍द्र चंदोलिया के साथ है. योगेन्‍द्र चंदोलिया बीजेपी के दलित चेहरों में से एक हैं. 

नौकरी में कई बड़े पदों पर रहे हैं उदित राज

उदित राज का साल 1988 में चयन इंडिया रेवेन्‍यू सर्विस के लिए हुआ था. 1990 में असिसटेंट कमिश्‍नर के तौर पर पोस्टिंग गाजियाबाद में हुई. बाद में वो इनकम टैक्‍स में डिप्‍टी कमिश्‍नर, जॉइंट कमिश्‍नर और एडिशनल कमिश्‍नर जैसे पदों पर भी रहे. साल 2003 में उन्‍होंने नौकरी से इस्‍तीफा दे दिया और अपनी खुद एक पार्टी बनाई जिसका नाम इंडिया जस्टिस रखा. 2014 में उन्‍होंने पार्टी का विलय भारतीय जनता पार्टी में कर दिया और भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत भी दिलाई. 

मेयर रह चुके हैं चंदोलिया, पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

योगेन्‍द्र चंदोलिया लोकसभा चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं. हालांकि पहले वो दिल्‍ली नगर निगम का चुनाव जीत चुके हैं और उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम में मेयर रह चुके हैं. इसके अलावा वो दिल्‍ली का विधानसभा चुनाव भी 2015 और 2020 में करोल बाग सीट से लड़ चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार उनको हार का सामना करना पड़ा. योगेन्‍द्र चंदोलिया दिल्ली बीजेपी प्रदेश में महामंत्री भी हैं. दिल्ली के शिवाजी कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.