Delhi Lok Sabha Chunav Results 2024: दिल्लीवासियों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. आज लोकसभा की 7 सीटों के नतीजे आने वाले हैं, जिसके लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इसके लिए कुल 7 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए सातों मतगणना केंद्रों पर कुल 7 हजार कर्मी तैनात किए गए हैं. अभी तक के ताजा रुझान के अनुसार, दिल्ली में 7 में से 3 सीटे BJP को मिल पाई है. वहीं CONG+ के हाथ 1 सीट लगी है. 

उम्मीदवारों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि I.N.D.I.A गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

BJP

चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल

उत्तर पूर्व दिल्ली- मनोज तिवारी

पूर्वी दिल्ली- हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली- बांसुरी स्वराज

उत्तर पश्चिम दिल्ली- योगेंद्र चोदोलिया

पश्चिम दिल्ली- कमलजीत सहरावत

दक्षिण दिल्ली- रामवीर सिंह बिधूड़ी

कौन-कहां से आगे- Bharatiya Janata Party (NCT OF Delhi)

S.No Parliament Constituency Leading Candidate Total Votes Margin
1 North-East Delhi(2) MANOJ TIWARI 103461 34070
2 East Delhi(3) HARSH MALHOTRA 57247 8032
3 New Delhi(4) BANSURI SWARAJ 63724 7556
4 North-West Delhi(5) YOGENDER CHANDOLIYA 89401 34642
5 West Delhi(6) KAMALJEET SEHRAWAT 129356 30087
6 South Delhi(7) RAMVIR SINGH BIDHURI 110800 12917

AAP

पूर्वी दिल्ली- कुलदीप कुमार

नई दिल्ली- सोमनाथ भारती

पश्चिमी दिल्ली- महाबल मिश्रा

दक्षिण दिल्ली- राम पहलवान

Congress

चांदनी चौक- जय प्रकाश अग्रवाल

उत्तर पूर्व दिल्ली- कन्हैया कुमार

उत्तर पश्चिम दिल्ली- उदित राज

कौन-कहां से आगे- Indian National Congress (NCT OF Delhi)

S.No Parliament Constituency Leading Candidate Total Votes Margin
1 Chandni Chowk(1) JAI PRAKASH AGARWAL 75814 4240

2019 में BJP ने मारी थी इन 7 सीटों पर बाजी

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav Result 2029) में BJP ने सभी 7 सीटों पर कब्जा किया था.