Delhi CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अभी जमानत पर जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद ज़मानत पर रोक को लेकर ED की अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. हाई कोर्ट ने कहा है कि हम दो तीन दिन में फ़ैसला देगे तब तक निचली अदालत के आदेश पर रोक रहेगी. ऐसे में जब तक हाईकोर्ट आदेश नहीं देगा, तब तक अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. 

Delhi CM Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दी ये दलील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पीएमएलए मामले में जमानत देने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया था. वहीं, अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी थी कि ED राजनैतिक द्वेष और पक्षपात की भावना से काम कर रही है. सिर्फ इसलिए कि कोर्ट ने उनकी हरेक बात को सही मानने से इंकार कर दिया, जज पर ऐसा आरोप लगाना गलत है . हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों के सामने जमानत का मसला नहीं था. केजरीवाल गिरफ्तारी की वैधता था.' 

Delhi CM Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का बयान- 'आतंकवादियों का जैसा हो रहा है बर्ताव'

सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. कल ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिली. कोर्ट का ऑर्डर अपलोड होने से पहले ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई. देश में तानाशाही बढ़ गई है. ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल कोई मोस्ट वांटेड आतंकवादी हैं. सुनीता केजरीवाल ने कहा 'इस मामले पर हाईकोर्ट से फैसला आना बाकी है. मुझे उम्मीद है कि कोर्ट न्याय करेगा.'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सुनीता केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आर्थिक अपराधी करार दिया. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शराब नीति मामले की जांच चल रही है। लेकिन, जिस तरह का घोटाला अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने किया है, उससे साफ है कि वो आर्थिक अपराधी हैं.