Delhi-Dehradun Expressway: सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली से पहुचेंगे देहरादून, जानिए कब तक पूरा हो जाएगा ये एक्सप्रेसवे
Delhi-Dehradun Expressway: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का काम जोर-शोर से आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि एक बार इस एक्सप्रेस वे के निर्माण का काम पूरा हो जाए तो, दिल्ली से देहरादून का सफर बस ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना से सबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा.
रात में चल रहा है निर्माण कार्य
यहां डाटकाली मंदिर के निकट एक्सप्रेस-वे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परियोजना से सबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण को सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के उत्तराखंड में होने वाले कार्यों के लिए रात्रि में भी काम करने अनुमति दी गई है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में इकोलॉजी और इकोनॉमी के बेहतरीन समन्वय में संचालित इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र दो से ढाई घण्टे में पूर्ण होगी जिससे राज्य में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। pic.twitter.com/D9CQlnEt4K
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 26, 2023
सिर्फ ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे देहरादून
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
उन्होंने काम में लगी संस्थाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र दो से ढ़ाई घंटे में पूरी हो जाएगी जिससे दिल्ली और उसके आस-पास के लोगों को उत्तराखंड आने में काफी सुगमता होगी.
मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा एक्सप्रेसवे
उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तेज गति से सड़क संपर्क बढ़ रहा है, उससे आने वाले समय में राज्य में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आयेगी. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2024 तक एक्सप्रेस-वे के कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है और प्रयास किये जा रहे हैं कि उससे पहले ही इन्हें पूरा कर लिया जाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:19 PM IST