लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद दिल्‍ली में लगातार हलचल बनी हुई है. एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं, तो वहीं I.N.D.I.A. ब्लॉक में भी बैठकों का दौर जारी है. आज शनिवार को Congress Working Committee की बैठक है. इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक के दौरान चुनाव में बेहतर परफॉरमेंस के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को कमेटी बधाई देगी. 

 LoP के नाम पर चर्चा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में ये बैठक दिल्ली की अशोक होटल में होगी. इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है. LoP के नाम पर चर्चा होगी. कई नेता राहुल गांधी के नाम को प्रस्तावित कर सकते हैं. इसके अलावा आगामी संसद सत्र में सरकार को घेरने वाले मुद्दे और स्‍ट्रैटेजी पर भी चर्चा होगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश करेंगे.

शाम को संसदीय दल की बैठक

वहीं पार्टी की संसदीय दल की बैठक भी आज शनिवार को ही बुलाई गई है. संसदीय दल की बैठक शाम साढ़े पांच बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी. बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के चुनाव पर भी विचार हो सकता है. बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने इस चुनाव में 99 सीट जीती हैं, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सिर्फ 52 सीटें ही जीती थीं.