कांग्रेस ने पंजाब की 4 लोकसभा सीटों पर किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा को टिकट
Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को पंजाब में चार सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों की सूची जारी की. कांग्रेस ने गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को पंजाब में चार सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों की सूची जारी की. कांग्रेस ने गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने खडूर साहिब से कुलबीर सिंह जीरा को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला और लुधियाना से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वड़िंग) को टिकट दिया गया है.
4 जून को जारी होगा रिजल्ट
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने 22 अप्रैल को एक और लिस्ट जारी की थी, जिसमें पंजाब की दो सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. पार्टी ने होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट सीट से अमरजीत कौर को टिकट दिया था.कांग्रेस पंजाब में लोकसभा की 13 में 12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. पंजाब में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने जा रही है, जहां उसका मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और शिरोमणि अकाली दल से होगा. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी फेज में 1 जून को वोटिंग होनी है. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
चार जून 2024 को होगा रिजल्ट का ऐलान
लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल से सात चरण में होंगे. वहीं, चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान को किया जाएगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और काउंटिंग के दिन EVM मशीन के आस- इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई.