मोदी सरकार का एक फैसला चीन को पड़ेगा भारी, होगा बड़ा नुकसान, जानिए कैसे
Chinese glass Import: ड्यूटी लगाने पर अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) लेगा. DGTR ने चीन में बनने वाले या वहां से निर्यात किए गए ‘1.8 एमएम से 8 एमएम के बीच मोटाई और 0.4 वर्ग मीटर या उससे कम आकार वाले कठोर कांच’ की कथित डंपिंग की जांच की है.
Chinese glass Import: वाणिज्य मंत्रालय (Commerce ministry) ने घरेलू कंपनियों को चीन से आने वाले सस्ते उत्पादनों से बचाने के लिए घरेलू उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले चीनी कांच (Chinese glass) के आयात पर 243 डॉलर प्रति टन तक एंटी-डंपिंग ड्यूटी (Anti-Dumping Duty) लगाने की सिफारिश की है. ड्यूटी लगाने पर अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) लेगा.
चीनी कांच पर ड्यूटी लगाने की मांग
एक घरेलू कंपनी द्वारा शिकायत किए जाने पर वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) ने चीन में बनने वाले या वहां से निर्यात किए गए ‘1.8 एमएम से 8 एमएम के बीच मोटाई और 0.4 वर्ग मीटर या उससे कम आकार वाले कठोर कांच’ की कथित डंपिंग की जांच की है.
ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं
ग्लास प्रोसेसिंग की सुरक्षा/विशेषता के एक निकाय फेडरेशन ऑफ सेफ्टी ग्लास ने डंपिंग-रोधी जांच शुरू करने के लिए आवेदन दिया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उत्पादों की डंपिंग से घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है.
डीजीटीआर (DGTR) ने जांच के बाद कहा कि उत्पाद को भारत में सामान्य से भी कम कीमत पर निर्यात किया जा रहा है, जिससे डंपिंग हो रही है और उससे घरेलू विनिर्माता प्रभावित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 15वीं किस्त के लिए CSC पर करें आवेदन, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें