By Elections Results: देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव की शनिवार को हुई मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो गए हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के कैंडिडेट्स को जीत मिली है. कांग्रेस ने उत्तराखंड की दो, हिमाचल प्रदेश की दो सीटों, डीएमके ने तमिलनाडु की एक सीट, टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की चार, पंजाब में आप ने एक सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, भाजपा को मध्य प्रदेश की एक, हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर जीत मिली है. बिहार के एक सीट में निर्दलीय कैंडिडेट को जीत मिली है. 

Himachal By Elections Result: सीएम सुक्खू की पत्नी ने जीता देहरा सीट पर उपचुनाव, हमीरपुर में भाजपा को जीत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा सीट पर भाजपा के होशियार सिंह को 9399 मतों से हराया. नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार के. एल. ठाकुर को 8990 वोटों से हराया. हमीरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के आशीष शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा को 1571 मातों के अंतर से हराया.    

Uttarakhand By Elections Result: उत्तराखंड की दोनों सीट पर कांग्रेस को मिली जीत, बद्रीनाथ में हारी भाजपा 

उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों के मामूली अंतर से पराजित किया. निजामुद्दीन को 31,727 जबकि भड़ाना को 31,305 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने शनिवार को बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मंत्री एवं विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5,224 मतों से हराया.

MP, Bihar By Elections Result: मध्य प्रदेश में भाजपा को जीत, बिहार में जीता निर्दलीय उम्मीदवार को मिली जीत 

भाजपा के कमलेश शाह मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धीरन शाह इनवती को 3252 मतों के अंतर से हराया. बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 8000 से अधिक मतों से हराया. इस सीट पर आरजेडी की बीमा भारती 30619 सीट मिले. आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.

Tamil Nadu, West Bengal By Elections Result: तमिलनाडु में द्रमुक और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार

सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 67,757 मतों के अंतर से जीत दर्ज की जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) 56,296 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी को 50,000 से अधिक मतों से शिकस्त दी. 

पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण सीट पर टीएमसी के मुकुट मणि त्रिपाठी ने भाजपा के मनोज कुमार बिस्वास को 39048 वोटों से हरा दिया. बगदाह विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी के मधुपर्णा ठाकुर ने भाजपा के बिनय कुमार बिस्वास को 33455 वोटों के अंतर से हराया है. मानिकतला सीट उपचुनाव में टीएमसी की सुप्ति पांडे ने भाजपा के कल्याण चौबे को 62312 वोटों से हराया है.