वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए आम लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद की पटल पर केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं और अपनी स्पीच के दौरान वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. वित्त मंत्री ने सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान करते हुए कहा कि 1 करोड़ घरों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. बता दें कि ये आम लोगों के लिए बड़ा ऐलान है क्योंकि इससे एक करोड़ लोगों को बड़ा फायदा और राहत मिलने वाली है. 

लोगों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने अपनी बजट स्पीच में बताया कि लोगों की ओर से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस स्कीम के तहत अब तक 1.8 करोड़ लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है. वित्त मंत्री ने पिछले अंतरिम बजट में इस योजना के बारे में जानकारी दी गई थी.

आहे भी जारी रहेगी ये योजना

इस योजना के तहत छत पर सोलर प्लांट्स लगाए जाते हैं. इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों के ऊपर सोलर प्लांट्स लगाने हैं, ताकि वो हर महीने 30 किलोवॉट तक की मुफ्त बिजली का फायदा उठा सके. इस स्कीम में अबतक 1.28 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 14 लाख एप्लीकेंट्स हैं. उन्होंने कहा कि इस स्कीम को आगे भी जारी किया जाएगा.