Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. पार्टी मुख्यालय में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की.
आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. आज पार्टी मुख्यालय में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की. पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस उन्हें मथुरा से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है.
दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा नेता विनोद तावड़े ने उन्हें भाजपा सदस्यता ग्रहण कराई और पटका पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि विजेंदर सिंह ने साल 2019 में कांग्रेस जॉइन करके राजनीति में कदम रखा था. कांग्रेस ने उन्हें दक्षिण दिल्ली की सीट पर टिकट दिया था, लेकिन वह बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से हार गए थे.
दिल्ली से लेकर हरियाणा तक बीजेपी को मिल सकता है बड़ा फायदा
विजेंदर सिंह जाट समाज से ताल्लुक रखते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है. ऐसे में माना जा रहा है कि विजेंदर सिंह के बीजेपी जॉइन करने से पार्टी को आने वाले चुनावों में दिल्ली से लेकर हरियाणा तक बड़ा फायदा मिल सकता है. बता दें विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी देश के लिए पदक जीते हैं.
भाजपा जॉइन करने के बाद ये बोले सिंह
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा, 'मैं देश हित और लोगों की सेवा के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं. मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना चाहता हूं.'
भाषा से इनपुट