BJP by-elections candidate list 2024: भाजपा ने जारी किया 5 राज्यों के उम्मीदवारों की लिस्ट, धर्मशाला से सुधीर शर्मा लड़ेंगे चुनाव
By-elections 2024: भाजपा ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
BJP by-elections candidate list 2024: लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल से सात चरण में होंगे. वहीं, चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान को किया जाएगा. 19 अप्रैल से वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी. भाजपा ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
गुजरात से भाजपा ने इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
डॉ. चतुरसिंह जावंजी चावड़ा- विजापुर
अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया-पोरबंदर
अरविन्दभाई जिनाभा लड़ानी-मनावदर चिरागकुमार अरबविन्दभाई पटेल-खंभात
श्री धर्मेंन्द्रसिंह रानुभा वाघेला-वाघोडिया
हिमाचल से भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट
सुधीर शर्मा-धर्मशाला
रवि ठाकुर-लाहौल और स्पीति
राजिंदर राणा-सुजानपुर
इंद्र दत्त लखनपाल-बड़सर
चैतन्य शर्मा-गगरेट
देविन्दर कुमार- कुटलैहड़
कर्नाटक से भाजपा के उम्मीदवार
नरसिंहनायक - शोरापुर
पश्चिम बंगाल से उम्मीदवारों की लिस्ट
भास्कर सरकार-भगवानगोला
सजल घोष-बारानगर
सिक्किम के भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट
भीम कुमार शर्मा- ग्यालशिंग-बरन्याक
अरुणा मंगेर-नामची-सिंघीथांग
योगेन राय-मेली
फुरबा रिनजिंग शेरपा-तुमिन-लिंगी
भूपाल बरैली-पश्चिम-पेंडम
पेम्पो शेरिंग लेप्चा -श्यारी
चेवांग दादुल भूटिया-मार्टम- रुमटेक
नीरेन भंडारी-अपर ताडोंग
पेमा वांग्याल रिनाइजिंग-गंगटोक