Bihar Political Crisis, Deputy CM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया. नीतिश कुमार डेढ़ साल बाद महागठबंधन से अलग हो गए हैं. नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शाम तक नयी सरकार के गठन की संभावना है. बीजेपी ने जदयू के नेता संजय झा को समर्थन पत्र सौपा है. सरकार में भारतीय जनता पार्टी के कोटे से दो डिप्टी सीएम होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा,'पहले का गठबंधन छोड़कर नया गठबंधन बनाएंगे.' 

Bihar Political Crisis, Deputy CM: सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह डिप्टी सीएम, जे.पी.नड्डा करेंगे बैठक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिंह को उप नेता चुना गया है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा राज्य के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा शाम करीब तीन बजे पटना पहुंचेगे. वहीं, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा.  शपथ ग्रहण समारोह के बाद जे.पी नड्डा बीजेपी ऑफिस में बैठक में हिस्सा लेंगे. 

Bihar Political Crisis, Deputy CM: गिरिराज सिंह ने कहा- 'भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी'  

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी. अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती. भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी.' इस्तीफे के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘अपनी पार्टी के लोगों से मिल रही राय के अनुसार मैंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.'

Bihar Political Crisis, Deputy CM: इस्तीफे के बाद क्या बोले नीतीश कुमार

बकौल नीतीश कुमार, '‘हमने पूर्व के गठबंधन (NDA) को छोड़कर नया गठबंधन बनाया था लेकिन इसमें भी स्थितियां ठीक नहीं लगी. जिस तरह के दावे एवं टिप्पणियां लोग कर रहे थे, वे पार्टी के नेताओं को खराब लगे इसलिए आज हमने (त्यागपत्र) दे दिया और हम अलग हो गए.’ दूसरी ओर, भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया कि भाजपा विधायकों ने जद(यू) के समर्थन से बिहार में राजग की सरकार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.