Lok Sabha Election Updates: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सभी पार्टियां जीत को लेकर काफी मेहनत कर रही है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है. चुनाव की तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी ( Bahujan Samaj Party) (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं.

ये रही 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.सहारनपुर - श्री माजिद अली

2.कैराना-श्री श्रीपाल सिंह

3.मुजफ्फरनगर-श्री दारा सिंह प्रजापति

4. बिजनौर-श्री विजेन्द्र सिंह

5. नगीना (SC)-श्री सुरेन्द्र पाल सिंह

6. मुरादाबाद-मोहम्मद इरफान सैफी

7.रामपुर-श्री जीशान खाँ

8.सम्भल-श्री शौलत अ

9.अमरोहा- श्री मुजाहिद हुसैन

10. मेरठ- श्री देववृत्त त्यागी

11. बागपत-श्री प्रवीण बंसल

12. गौतमबुद्ध नगर-श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी

13.बुलन्दशहर(SC)-श्री गिरीश चन्द्र यादव

14. आंवला-श्री आबिदल अली

15. पीलीभीत- श्री अनीस अहमद खाँ उर्फ फूलबाबू

16-शाहजहांपुर(SC)- डा. दोदराम वर्मा

7 चरणों में संपन्न होंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होने हैं. इन सातों चरणों के लिए वोटिंग 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे.