आतिशी, कैलाश गहलोत या गोपाल राय... किसे मिलेगी दिल्ली की गद्दी? CM बनना है तो पार करनी होगी ये परीक्षा
Delhi New Chief Minister: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी.
Delhi New Chief Minister: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि कई नाम हैं, जो चर्चा में चल रहे हैं. इनमें कैलाश गहलोत, गोपाल राय और आतिशी का नाम भी शामिल है.
दरअसल, पिछले पांच महीने से दिल्ली सचिवालय बिना मुख्यमंत्री के ही चल रहा है. जानकारों की माने तो कई बड़ी योजनाएं मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही हैं. अब दिल्ली की जनता समेत पूरी आम आदमी पार्टी की नजर अरविंद केजरीवाल के बाद बनने वाले मुख्यमंत्री पर है.
कल भी होगी मंत्रियों की बैठक
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि "कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि वह मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इस संबंध में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) की बैठक बुलाई जिसमें दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री शामिल थे. बुलाया...नए सीएम को लेकर उन्होंने सभी नेताओं और मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा की. कल इस बैठक का दूसरा सत्र विधायकों के साथ होगा."
पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं केजरीवाल
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस्तीफे के लिए दिल्ली के एलजी से समय भी मांगा है और समय मिलने के बाद वह इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद विधायक दल की एक बैठक की जाएगी. इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा. हालांकि, बैठक का दौर सोमवार से ही शुरू हो चुका है और पार्टी के तमाम बड़े नेता अरविंद केजरीवाल से मिलकर चर्चा कर रहे हैं.
मनीष सिसोदिया हैं रेस के बाहर
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आप को पहले ही मुख्यमंत्री की रेस से अलग कर लिया है. उन्होंने कहा है कि वह कोई पद तब तक नहीं लेंगे, जब तक दिल्ली की जनता फिर से समर्थन नहीं देती है. उन्होंने यह कदम आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रास्ते पर चलते हुए उठाया है.
सूत्रों के मुताबिक यह भी माना जा रहा है कि सोमवार की रात तक नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी. हालांकि, नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा.