Andhra Pradesh vidhan sabha chunav results 2024: आंध्र प्रदेश के 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. शाम तक आए नतीजों में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने मजबूत बहुमत हासिल कर लिया है. TDP ने 175 सीटों वाली विधानसभा में 135 सीटों पर बढ़त हासिल कर लिया है. यहां देखिए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के पल-पल की हर अपडेट. 

रूझानों में TDP आगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाम 5 तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, TDP को 135 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके बाद YSRCP को 11, जनसेना पार्टी को 21 और BJP को 8 सीटों पर बढ़त हासिल है.

33 जगहों पर होगी वोटों की गिनती

चुनाव आयोग के अनुसार, आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनावों में मतों की गिनती राज्य भर में 33 स्थानों पर 401 हॉल में होगी, जिसमें संसदीय क्षेत्रों के लिए 2,443 ईवीएम टेबल और विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,446 ईवीएम टेबल होंगे. इसी प्रकार, संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 443 और विधानसभा सीटों के लिए 557 टेबलों की भी व्यवस्था की गई है. 

2387 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेशन में लोकसभा के लिए 454 और विधानसभा के लिए 2,387 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. चुनाव आयोग ने राज्य भर में मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए 119 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है, साथ ही प्रत्येक मतगणना टेबल के लिए एक माइक्रो-ऑब्जर्वर भी तैनात किया है. मतगणना प्रक्रिया के लिए कुल 25,209 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. 

इनके बीच है कड़ा मुकाबला

टीडीपी, बीजेपी और जनसेना और वाईएसआरसीपी का एनडीए गठबंधन प्रमुख दावेदार हैं, जबकि कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआई (एम) वाले आईएनडीआई गठबंधन ने भी 13 मई को एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

कुप्पम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू, वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी (पुलिवेंदुला) और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण (पीथापुरम) का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद हो गया है. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला, आंध्र प्रदेश भाजपा प्रमुख डी पुरंदेश्वरी और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश की चुनावी किस्मत भी मंगलवार को तय होगी.

शर्मिला ने कडप्पा लोकसभा क्षेत्र, पुरंदेश्वरी (राजमहेंद्रवरम लोकसभा) से चुनाव लड़ा, जबकि लोकेश ने मंगलागिरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. दक्षिणी राज्य में घटना-मुक्त चुनाव परिणाम वाले दिन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

आंध्र प्रदेश में चुनाव से जुड़ी जब्ती के 11,000 से अधिक मामले

आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य में चुनावों से जुड़ी कार्रवाई के तहत जब्ती की 11,249 प्राथमिकियां दर्ज की गईं. उन्होंने सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक जनवरी से दो जून तक 483 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातुएं और अन्य मुफ्त वस्तुओं की जब्ती की गईं. 

सीईओ द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, चुनावी हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई, 912 अन्य घायल हुए हैं. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दिन 4 जून को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 20 कंपनियां आवंटित करने का निर्णय लिया है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीट के लिए 13 मई को मतदान हुआ था