Lok Sabha Elections 2024 AAP List: आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पंजाब से आठ उम्मीदवारों के नाम हैं. आप ने पंजाब के पांच कैबिनेट मंत्री को लोकसभा चुनाव के मैदान पर उतारा है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 

Lok Sabha Elections 2024 AAP List:  आप की पहली लिस्ट में इन उम्मीदवारों को मिला टिकट, संगरूर से चुनाव लड़ेंगे गुरमीत सिंह 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में पहली लिस्ट में अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर  सीट से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरुप्रीत सिंह  GP,  फिरोजकोट से पंजाबी एक्टर कमलजीत अनमोल, बठिंडा से गुरुमीत सिंह खुदियां,  संगरूर से गुरुमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. गौरतलब है कि साल 2019 में संगरूर सीट से भगवंत मान सांसद बने थे. 

Lok Sabha Elections 2024 AAP List:  पांच कैबिनेट मंत्री को मिले टिकट

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में पांच कैबिनेट मंत्री- कुलदीप सिंह धालीवाल (अमृतसर), लालजीत सिंह भुल्लर (खंडूर साहिब), गुरमीत सिंह खुदियां (बठिंडा), गुरमीत सिंह मीत हेयर (संगरूर) और बलबीर सिंह (पटियाला) को उतारा है. जालांधर के सांसद सुशील रिंकु को एक बार फिर इस सीट से टिकट मिला है. वहीं, हाल ही में कांग्रेस से आप में शामिल हुए गुरप्रती सिंह GP को फतेहगढ़ से टिकट मिला.  गुरप्रीत सिंह बस्सी पठाना से विधायक रह चुके हैं.

Lok Sabha Elections 2024 AAP List: 2019 में जीती थी एक सीट 

आम आदमी पार्टी इंडी गंठबंधन की सदस्य हैं.  साल 2019 लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 सीट में से यूपीए ने 8 और एनडीए ने चार सीट जीती थी. वहीं, एक सीट आम आदमी पार्टी ने जीती थी. सीट शेयर समझौते के तहत गुजरात में आप को दो सीट और हरियाणा में एक सीटी मिली है. इसके अलावा गोवा में आप ने कांग्रेस के उम्मीदवार को सपोर्ट करने की घोषणा की है. साल 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया था.