सार्वजनिक उपक्रमों की रणनीतिक बिक्री को लेकर हुई PMO की बैठक, नीति आयोग ने की इन कंपनियों की पहचान
PMO ने नीति आयोग द्वारा छांटे गए सार्वजनिक उपक्रमों की रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया को तेजी देने के खातिर कदम उठाने के लिए बैठक की.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार को नीति आयोग द्वारा छांटे गए सार्वजनिक उपक्रमों की रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया को तेजी देने के खातिर कदम उठाने के लिए बैठक की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. नीति आयोग ने रणनीतिक बिक्री के लिए एयर इंडिया, एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी एआईएटीएसएल, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन, बीईएमएल और स्कूटर्स इंडिया समेत 35 सार्वजनिक कंपनियों की पहचान की है.
एक अधिकारी ने पहचान सार्वजनिक नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि कुछ संगठनों के विरोध के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (CPSE) की रणनीतिक बिक्री में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है. पीएमओ ने इन बाधाओं की पहचान करने और पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए रूपरेखा पेश करने का प्रयास किया है.
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की हिस्सेदारी को बेचकर 2019-20 में 90,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. चालू वित्त वर्ष में सरकार ने विनिवेश के जरिए 80,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
नीति आयोग ने हाल ही में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) को ऐसे सीपीएसई की पांचवीं सूची सौंपी है जिनकी रणनीतिक बिक्री की जा सकती है. इनमें मुनाफा कमाने वाली और मुनाफा नहीं कमाने वाली दोनों तरह के सार्वजनिक उपक्रम हैं. इस तरह ऐसे केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम जिनका रणनीतिक विनिवेश किया जा सकता है, की संख्या 35 हो गई है.
जिन कंपनियों को रणनीतिक बिक्री के लिए छांटा गया है उनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया की अनुषंगी एआईएटीएसएल, ड्रेजिंग कॉरपोरेशन, बीईएमएल, स्कूटर्स इंडिया, भारत पंप्स कंप्रेसर्स और भद्रावती तथा सेल की सालेम और दुर्गापुर इकाइयां शामिल हैं.