मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 5 करोड़ किसानों को मिलेगी पेंशन, कैबिनेट में दिए 3 बड़े तोहफे
केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 3 बड़े फैसले किए. इसके तहत अब देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा.
मोदी सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा की थी कि अगर बीजेपी सरकार में लोटी तो किसानों को पेंशन देगी. (फोटो: PTI)
मोदी सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा की थी कि अगर बीजेपी सरकार में लोटी तो किसानों को पेंशन देगी. (फोटो: PTI)
केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 3 बड़े फैसले किए. इसके तहत अब देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत अब तक 12 करोड़ किसानों को साल में 6 हजार रुपए दिए जाने थे. लेकिन अब देश के 15 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभी मिलेगा.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मोदी सरकार ने किसानों के लिए साल में 6 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की थी. चार हजार रुपए की की किस्त देश में किसानों के खाते में पहुंच भी चुकी थी.
Union Minister of Agriculture and Farmer Welfare, Narendra Singh Tomar: Cabinet has approved the extension of Pradhan Mantri-Kisan yojana to all farmers. Nearly 14.5 crore farmers will benefit from the scheme. pic.twitter.com/a20kEzwhxS
— ANI (@ANI) May 31, 2019
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस काे संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री किसानों की बहुत चिंता करते हैं. इसके लिए उन्होंने ये फैसला किया है. हमने तय किया था कि किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे. पहले 2 करोड़ किसान ऐसे थे, जो इस योजना से छूट रहे थे.
TRENDING NOW
Union Cabinet has approved a new Central Sector Scheme, Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana. It's a voluntary & contributory pension scheme for small&marginal farmers across the country.Central Govt will contribute to the pension fund in equal amount as contributed by the farmer. https://t.co/zjbUDnlD6A
— ANI (@ANI) May 31, 2019
सरकार का अब तक इसमें 75 हजार करोड़ रुपए लगता था. अब इसमें 12 हजार करोड़ और बढ़ा दिया जाएगा. लेकिन हमारा ये निर्णय बताता है कि हम किसानों की समस्याओं को सुधारना चाहते हैं. देश के सभी किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा.
The scheme provides income support to small and marginal landholder farmer families with cultivable land holding up to 2 hectare, across the country, by way of Rs 6,000 per year. The ongoing scheme aims to cover around 12.5 crore SMF families. https://t.co/zjbUDnlD6A
— ANI (@ANI) May 31, 2019
किसानों पेंशन मिलेगी
मोदी सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा की थी कि अगर बीजेपी सरकार में लोटी तो किसानों को पेंशन देगी. सरकार ने घोषणा की है कि वह देश के करीब 5 करोड़ छोटे किसानों को पेंशन देगी. सरकार की इस योजना में 18 से 40 वर्ष किसान शामिल हो सकेंगे. 60 वर्ष का हो जाने के बाद किसान को 3000 रुपए पेंशन मिलेगी. इसमें किसान को अंशदान करना होगा. अगर किसान हर महीने 100 रुपए जमा करता है तो सरकार उसमें हर महीने 100 रुपए जमा करेगी. इस तरह 60 साल की उम्र के बाद उसे 3000 तक की पेंशन मिलेगी. किसान पेंशन योजना पर करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.
08:33 PM IST