PM Modi ने जारी किया 20 रुपये का ये खूबसूरत सिक्का, जानिए 12 किनारों वाले इस सिक्के की खासियत
New Coin of Rs 20: मोदी सरकार ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है वह भी तब जब 10 साल के सिक्के को जारी हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 20 रुपये के इस नए सिक्के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया है.
मोदी सरकार ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है वह भी तब जब 10 साल के सिक्के को जारी हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 20 रुपये के इस नए सिक्के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया है. यह सिक्का दिव्यांगों के लिए खास है. इन सिक्कों को वे आसानी से पहचान सकते हैं. नए सिक्के प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर जारी किए गए जहां विशेष रूप से दृष्टि दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया था.
वित्त मंत्रालय ने बताई 20 रुपये के नए सिक्के की खासियत
वित्त मंत्रालय द्वारा भारत के राजपत्र में प्रकाशित जानकारी के अनुसार 20 रुपये के नए सिक्के का आकार 20 मिमी और इसका वजन 8.54 ग्राम है. इस सिक्के का बाहरी हिस्सा तांबा (65 फीसदी), जस्ता (15 फीसदी) और निकल (20 फीसदी) से बना है. इसका अंदरुनी हिस्से में 75 फीसदी तांबा, 20 फीसदी जस्ता और पांच फीसदी निकल है. 20 रुपये के इस नए सिक्के में 12 किनारे हैं.
20 रुपये के नए सिक्के के फ्रंट साइड में है अशोक स्तंभ
20 रुपये के नए सिक्के के फ्रंट साइड में अशोक स्तंभ का प्रतीक शेर है जिसके ठीक नीचे सत्यमंव जयते उभरा हुआ है. इसके दाएं साइड में हिंदी में भारत लिखा है और बाएं साइड में अंग्रेजी में इंडिया लिखा है. इसके उलटी साइड में इसका मूल्य 20 लिख है. इसके अलावा इसपर रुपये का प्रतीक भी बना है. साथ ही देश के कृषि प्रधान होने के सबूत के तौर पर अनाज के डिजाइन दिए गए हैं. इसके नीचे हिंदी और अंग्रजी में 20 रुपये लिखा हुआ है. इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप http://egazette.nic.in/WriteReadData/2019/199223.pdf पर क्लिक कर सकते हैं.
10 रुपये के सिक्के से अलग है 20 रुपये का सिक्का
10 रुपये के सिक्के के किनारों पर जैसा डिजाइन है वैसा 20 रुपये के नए सिक्के में नहीं है. 20 रुपये के नए सिक्के के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का सिक्का भी जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए सिक्के द्ष्टि दिव्यांगों के लिए काफी मददगार साबित होगा.