RBI Hikes Repo rate: 17 प्वाइंट में समझिए शक्तिकांत दास ने क्या किए ऐलान- एक क्लिक पर पूरी पॉलिसी समझ आ जाएगी
Written By: शुभम् शुक्ला
Wed, Feb 08, 2023 02:02 PM IST
RBI monetary policy highlights: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को मॉनटरी पॉलिसी (RBI MPC Policy) में रेपो रेट में इजाफा कर दिया है. तीन दिन तक चली इस बैठक में समिति के 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी पर सहमति जताई. इस इजाफे के बाद साथ रेपो रेट बढ़कर 6.5% हो गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने बताया कि FY24 में महंगाई दर 5.3% के ऊपर रहने का अनुमान है. वहीं, रियल जीडीपी ग्रोथ 6.4% पर रह सकती है. आइये जानते हैं मॉनटरी पॉलिसी की हाइलाइट्स...