पेट्रोल लगातार छह दिनों से स्थिर रहने के बाद रविवार को 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इसी तरह, डीजल के दाम में भी लगातार दूसरे दिन कमी आई. रविवार को डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई. अगर देखें तो पेट्रोल इस महीने अब तक करीब 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 80 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.91 रुपये और डीजल 65.26 रुपये है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 77.57 रुपये और डीजल 68.42 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 74.61 रुपये और डीजल 67.64 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 74.69 रुपये और डीजल 68.95 रुपये प्रति लीटर है.

(रॉयटर्स)

जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और कमी देखने को मिल सकती है, क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के तेवर नरम हैं और आगे भी अभी यही स्थिति देखने को मिल सकती है. अगस्त महीने में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इससे पहले 31 जुलाई और 24 जुलाई को पेट्रोल महंगा हुआ था.