राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आज पेट्रोल के तेवर आसमान में हैं. आज यहां पेट्रोल की कीमत पिछले साढ़े सात महीने के ऊंचे स्तर 73.21 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है. आपको बता दें इससे पहले 29 नवंबर 2018 को पेट्रोल की कीमत का यह स्तर दर्ज किया गया था. इस तारीख को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये प्रति लीटर था. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे, जबकि कोलकाता में 17 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. हालांकि डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.21 रुपये, 75.55 रुपये, 78.82 रुपये और 76.03 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर रहे.

इसी महीने के आरंभ में 5 जुलाई को आम बजट 2019-20 संसद में पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और सड़क व अवसंरचना उपकर में क्रमश: एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा की थी. इस तरह कर में दो रुपये की वृद्धि की घोषणा के अगले ही दिन देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव में तकरीबन 2.50 रुपये का इजाफा हो गया.

मौजूदा वृद्धि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण हो रही है. हालांकि इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की रिपोर्ट में अगले साल तेल की आपूर्ति मांग से ज्यादा रहने की संभावना जाहिर किए जाने के कारण कच्चे तेल के भाव में जारी तेजी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है, लेकिन बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम 66 डॉलर प्रति डॉलर के ऊपर ही बना हुआ था.