पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को भी तेजी दर्ज की गई है. हालांकि डीजल की कीमत में लगातार 11वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के महानगरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में छह पैसे की बढ़ोतरी कर दी. कोलकाता में 10 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से दाम बढ़ गए. आपको बता  दें कि इससे पहले चा दिनों से पेट्रोल के दाम में स्थिरता बनी हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के दाम छह पैसे बढ़कर 73.41 रुपये, मुंबई में 79.02 रुपये और चेन्नई में 76.24 रुपये प्रति लीटर हो गया. लेकिन कोलकाता में पेट्रोल के तेवर में 10 पैसे की तेजी के साथ भाव 75.87 रुपये दर्ज किए गए. 

इसी तरह डीजल के भाव की बात करें तो देश के चार महानगरों-दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम पहले के स्तर पर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में नरमी की वजह से डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है. पेट्रोल में हल्की उथल-पुथल देखने को मिल रही है.