पेट्रोल और डीजल के तेवर में लगातार इजाफा हो रहा है. दोनों की कीमत आज यानी सोमवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ गई. पेट्रोल के भाव में जहां आज आठ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई, वहीं डीजल के दाम में नौ पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम सोमवार को आठ पैसे बढ़कर क्रमश: 72.07 रुपये, 74.77 रुपये, 77.73 रुपये और 74.86 रुपये प्रति लीटर हो गए. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी नौ पैसे बढ़कर क्रमश: 65.35 रुपये, 67.73 रुपये और 68.51 रुपये और 69.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में पिछले दिनों आई तेजी के बाद भारत में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है. अभी हाल में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक महीने से भी अधिक समय बाद पहली बार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. तब से इसकी कीमतों में लगातार तेजी का रुख है. 

अगर बीते तीन दिनों के ट्रेंड को देखें तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत में भी 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. बजट में वित्त मंत्री की तरफ से पेट्रोलियम पर सेस बढ़ाने के अगले ही दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में तेजी देखने को मिली थी.