गाजियाबाद में इतना सस्ता मिल रहा है पेट्रोल, दिल्ली जाने की नहीं है जरूरत
गाजियाबाद और इसकी सीमा से सटे दिल्ली में रहने वाले लोगों को दिल्ली से काफी सस्ता पेट्रोल गाजियाबाद में मिल रहा है.
नई दिल्ली (मनीष कुमार मिश्र) : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और आपके पास पेट्रोल से चलने वाला वाहन है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. कुछ समय पहले तक एनसीआर के लोग पेट्रोल लेने दिल्ली जाया करते थे क्योंकि वहां सस्ता मिलता था. हालांकि, अब ट्रेंड बदल चुका है. गाजियाबाद और इसकी सीमा से सटे दिल्ली में रहने वाले लोगों को दिल्ली से काफी सस्ता पेट्रोल गाजियाबाद में मिल रहा है.
कितना है गाजियाबाद और दिल्ली के पेट्रोल के दाम में अंतर
27 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपये प्रति लीटर है जबकि गाजियाबाद में यह 82.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मतलब अगर आप दिल्ली की जगह गाजियाबाद में पेट्रोल लेते हैं तो प्रति लीटर 66 पैसे की बचत कर सकते हैं. नोएडा में भी पेट्रोल गाजियाबाद के मुकाबले महंगा है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.46 रुपये देने होंगे. आपको बताते चलें कि 27 सितंबर को गुड़गांव में पेट्रोल 83.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
27 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई इतनी बढ़ोतरी
पेट्रोल की कीमत गुरुवार को फिर 14 पैसे चढ़ गई. इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए और मुंबई में 90.35 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं दिल्ली में डीजल 74.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और मुंबई में इसकी कीमत 78.82 रुपए प्रति लीटर है. बुधवार को कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.22 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए थे. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देशभर में वाहन ईंधन के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं.