पेट्रोल-डीजल पर इस राज्य में लगा Covid-19 सेस, 6 रुपए/लीटर तक बढ़े दाम
महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से लड़ाई में नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाया गया है. पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर कोविड-19 सेस (Covid-19 Cess) लगाने का फैसला किया है.
महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से लड़ाई में नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाया गया है. देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच नागालैंड ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर कोविड-19 सेस (Covid-19 Cess) लगाने का फैसला किया है. नागालैंड ने पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर का कोविड-19 सेस लगाया है. फैसला 28 अप्रैल की मध्यरात्रि से लागू हो गया है. इससे पहले, असम सरकार ने भी डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर टैक्स बढ़ाया था.
नागालैंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त सेंटियांगर इमचेन ने यह जानकारी दी. नागालैंड टैक्सेशन एक्ट 1967 (संशोधित) में निहित शक्तियों (inherent powers) का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल ने यह आदेश जारी किया. अब राज्य में मौजूदा टैक्स और सेस के अलावा कोविड-19 सेस का अलग सेस लगाया गया है.
असम-मेघालय में भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
असम ने भी कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. असम में पेट्रोल का भाव 71.61 रुपए से बढ़कर 77.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 65.07 रुपए से चढ़कर 70.50 रुपए प्रति लीटर हो गया. संशोधित दरें 22 अप्रैल की मध्य रात्रि से लागू हैं. टैक्स में बढ़ोतरी से असम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 6 रुपए तक बढ़ गई हैं.
मेघालय में सेल्स टैक्स सरचार्ज
मेघालय में पेट्रोल का भाव 74.9 रुपए और डीजल का दाम 67.5 रुपए हो गया. यहां दोनों ईंधन पर 2 फीसदी का सेल्स टैक्स सरचार्ज लगाया गया है. सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, पेट्रोल के लिए टैक्स की नई दर 31 फीसदी मतलब 17.6 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 22.5 फीसदी मतलब 12.5 रुपए प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल का आज का भाव
भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. 16 मार्च के बाद इक्का-दु्कका शहरों में कीमत में अप्रैल की शुरुआत में बदलाव आया था, जिसका कारण मांग की कमी नहीं बल्कि वैट था. तमाम शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. सरकार फिर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा सकती है. हालांकि इस बार एक्साइज बढ़ने से दाम बढ़ने की गुंजाइश नहीं दिख रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
शहरों पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली 69.59 रुपए 62.29 रुपए
मुंबई 76.31 रुपए 66.21 रुपए
कोलकाता 73.30 रुपए 65.62 रुपए
चेन्नई 72.28 रुपए 65.71 रुपए
नोएडा 72.03 रुपए 62.96 रुपए