Petrol-Diesel Sale Banned in Rajasthan: मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल कितने ज्यादा जरूरी हो गया है, इस बात पर कोई दो राय नहीं हो सकती. इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर हर आम नागरिक की नजर रहती है लेकिन राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर ही रोक लगा दी गई है. हालांकि ये रोक मात्र 2 दिनों के लिए है. लेकिन राजस्थान में अगले 2 दिन तक पेट्रोल और डीजल की बिक्री नहीं होगी. बता दें कि राजस्थान में 13 सितंबर और 14 सितंबर को पेट्रोल और डीजल किसी भी पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा. अब ऐसा क्यों हो रहा है, आखिर राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोक क्यों लगा दी गई है, इसकी जानकारी आगे खबर में ले सकते हैं. 

इन कारणों से 2 दिन नहीं बिकेगा तेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक ने राज्य सरकार से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले VAT को कम करने की मांग की है. संचालकों ने राज्य सरकार से मांग की है कि वो पड़ोसी राज्य जितना VAT को कम करें और इसके अलावा कमीशन को बढ़ाने की मांग की है. इस मांग के चलते संचालकों ने पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोक लगा दी है. हालांकि ये रोक 13 सितंबर और 14 सितंबर के लिए है. 

सुबह 10 बजे से 6 बजे तक बंद रहेगी बिक्री

पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सभी इलाकों में जितने भी पेट्रोल पंप हैं, वहां 13 और 14 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की बिक्री बंद रहेगी. ये बिक्री सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान पेट्रोल और डीजल की बिक्री पूर्णतया बंद रहेगी. बता दें कि अपनी मांगो को लेकर पेट्रोल पंप संचालक रहेंगे हड़ताल पर हैं. 

अगर नहीं मानी मांग तो क्या होगा?

बता दें कि पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से जानकारी दी गई है कि अगर मांग नहीं मानी जाती है तो पेट्रोल पंप मालिक 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. बता दें कि राजस्थान के पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने ये घोषणा की है 

बता दें कि चूरु पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रवीण ने बताया कि वैट अधिक होने से पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में 10-12 रुपए लीटर पेट्रोल तथा डीजल 5-7 रुपए लीटर महंगा होने से जनता को नुकसान हो रहा है. संचालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिला अध्यक्ष उम्मीद भाकर ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के समय पर पेट्रोल पर जो वेट बढाया था, वह भी आज तक चल रहा है, जिसे तुरंत प्रभाव से काम किया जाना चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें