पेट्रोल आज 20 पैसे और डीजल 7 पैसे सस्ता, 13 दिनों में पेट्रोल 3.28 रुपये प्रति लीटर घटा
बीते 4 अक्टूबर को पेट्रोल 84 रुपये लीटर और डीजल 75.45 रुपये लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. उसी दिन सरकार ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपये लीटर की कटौती की थी.
पिछले दिनों जिस तेजी से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, अब उसी तेजी से इनके दाम में राहत दर्ज की जा रही है. लगातार 13वें दिन मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 20 पैसे की कमी आई. वहीं डीजल की कीमत में 7 पैसे की गिरावट आई. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 20 पैसे घटकर 79.55 रुपया प्रति लीटर हो गया. वहीं दिल्ली में डीजल के दाम में मंगलवार को 7 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. दिल्ली में मंगलवार को डीजल के दाम 73.78 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते दो सप्ताह से लगातार गिरावट जारी है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 79.75 रुपये प्रति लीटर रहे थे. वहीं दिल्ली में डीजल के दाम में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी. सोमवार को दिल्ली में डीजल के रेट 73.85 रुपये प्रति लीटर थे.
मुंबई में भी मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज देखी गई. यहां मंगलवार को पेट्रोल के दाम 85.04 रुपये प्रति लीटर हो गए. डीजल के दाम 8 पैसे प्रति लीटर घटकर 77.32 रुपये प्रति लीटर हो गए. पिछले 13 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 3.28 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है. जबकि इस दौरान डीजल के दामों में करीब 1.91 रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है.
सरकार ने भी उठाए थे कदम
बीते 4 अक्टूबर को पेट्रोल 84 रुपये लीटर और डीजल 75.45 रुपये लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. उसी दिन सरकार ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपये लीटर की कटौती की थी. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों से ईंधन कीमतों में रुपये कटौती का बोझ उठाने को कहा गया था.
(इनपुट एजेंसी से)