Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर हर आम नागरिक की नजर रहती है. 4 सितंबर के लिए देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को अपडेट कर दिया है. 4 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) को 22 मई 2022 से बदलाव नहीं किया गया है. 

महानगरों के भाव क्या हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल का भाव 96.72 प्रति लीटर है और डीजल का भाव 89.62 प्रति लीटर है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.27 प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 प्रति लीटर है. 

दूसरे शहरों का भी देख लें हाल

शहर         पेट्रोल        डीजल

बेंगलुरु        101.94        87.89

लखनऊ        96.57         89.76

नोएडा        96.79        89.96

गुरुग्राम        97.18        90.05

चंडीगढ़        96.20        84.26

पटना        107.24        94.04

इस दिन से नहीं बदले दाम

बता दें कि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 22 मई 2022 को आखिरी बार तेल की कीमतों में बदलाव किया गया था, इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज के लिए भी OMCs ने ताजा अपडेट को अपडेट कर दिया है.

इस तरह से पता कर सकते हैं भाव

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें