Petrol-Diesel: फुल टैंक के लिए देने होंगे कितने पैसे? यहां जानें 1 लीटर का भाव
मौजूदा समय में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपए प्रति लीटर की ही दर पर है और लंबे समय से इनके सस्ते होने की मांग चल रही है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें लंबे समय से नहीं बदली हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नजर डाले तो 13 अगस्त को भी कीमत वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार एक समान हैं. आखिरी बार मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव को बदला गया था लेकिन उसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. मौजूदा समय में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपए प्रति लीटर की ही दर पर है और लंबे समय से इनके सस्ते होने की मांग चल रही है.
कितना सस्ता हुआ था भाव?
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आखिरी बार मार्च में बदली थी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से सस्ती हुई थीं और उसके बाद से तेल कंपनियों की ओर से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
OMCs अपडेट करती हैं कीमत
बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं.
यहां जानें आपके शहर का हाल
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.94 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27