अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. अगस्त की पहली तारीख को पेट्रोल और डीजल के भाव को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है. पेट्रोल और डीजल के भाव वाली ताजा लिस्ट के मुताबिक, 1 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. 1 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि कुछ समय पहले सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था लेकिन उसके बाद कोई खुशखबरी नहीं मिली है.

कब सस्ते हुए थे दाम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल मार्च महीने में कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता किया था. पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति शेयर सस्ता किया गया था. लेकिन उसके बाद से लेकर अबतक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं. 

यहां जानें आपके शहर का हाल

शहर      पेट्रोल     डीजल

दिल्ली     94.72     87.62

मुंबई     103.94     89.97

कोलकाता     103.94     90.76

चेन्नई     100.85     92.44

बेंगलुरु     102.86     88.94

लखनऊ     94.65     87.76

नोएडा     94.66     87.76

गुरुग्राम     94.98     87.85

चंडीगढ़     94.24     82.40

पटना     105.42     92.27