Petrol-Diesel Price Today: पिछले 2 दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड के भाव में करीब 2 फीसदी की गिरावट दिख रही है. क्रूड (Brent Crude) में लगातार गिरावट का असर क्या आम लोगों को मिलेगा, इसका जवाब तो केंद्र सरकार ही दे सकती है. लेकिन आज यानी कि 30 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम अपडेट कर दिए गए हैं. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 30 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों को जारी कर दिया है. यहां जानिए कि अब 1 लीटर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्या हैं और इसके लिए कितनी जेब ढीली करनी है?

OMCs ने जारी किए नए दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के लिए ताजा कीमत जारी कर दी हैं. 30 दिसंबर के लिए भी पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई से लेकर दिल्ली तक पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव को अपडेट कर दिया गया है. 

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

शहर पेट्रोल डीजल
मुंबई 106.31  94.27 
दिल्ली 96.72  89.62
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता     106.03     92.76
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57  89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24     94.04

OMCs हर सुबह अपडेट करती हैं दाम

बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं और उसके बाद लोगों को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव के बारे में पता चलता है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

SMS से पता करें आज के रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.