Petrol-Diesel Price today: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने शनिवार को एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद सीधे तौर पर पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए तक सस्ता हो गया. नई कीमतें लागू हो चुकी हैं. एक्साइज में कटौती के बाद ऐसी खबरें थीं कि कीमतें कम होने का भार राज्यों को भी झेलना होगा. लेकिन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने साफ किया कि इसका पूरा बोझ केंद्र सरकार वहन करेगी. क्योंकि, एक्साइज में कटौती RIC यानी रोड इंफ्रा सेस (Road and Infra Cess) में की गई, जो पूरी तरह से केंद्र का हिस्सा है. इस बीच वित्त मंत्री ने एक और इशारा दिया. उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी पर मौजूदा कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel price) 15 रुपए तक सस्ती हो सकती हैं. लेकिन, इसके लिए राज्यों को अपनी भूमिका निभानी होगी. 

क्यों 15 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Petrol-Diesel Price पर केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल (Petrol price) पर 8 रुपए और डीजल (Diesel Price) पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) कम की गई. इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हो गया. वित्त मंत्री ने कहा- 'सरकार ने राज्यों से भी वैट (VAT) घटाने की अपील की है. अगर उसी अनुपात में राज्य भी कम करते हैं तो 15 रुपए तक की राहत मिल सकती है. इसके बाद राज्यों की तरफ से भी राहत मिलना शुरू हो गई है. सबसे पहले केरल (Kerala) ने पेट्रोल पर 2.41 रुपए VAT (Value added tax) कम किया. वहीं, डीजल पर 1.36 रुपए प्रति लीटर वैट की कटौती की गई है. केरल में पेट्रोल में कुल 9.5+2.41= 11.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है. डीजल भी 8.36 रुपए सस्ता मिल रहा है. 

महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान ने भी घटाया टैक्स

केरल के बाद महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल-डीजल पर VAT घटाने का ऐलान किया. पेट्रोल पर 2.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1.44 रुपए प्रति लीटर वैट कम किय गया. इससे महाराष्ट्र सरकार के खजाने पर 2500 रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. इसके बाद राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT on petrol in Rajasthan) घटाने का ऐलान हुआ. पेट्रोल पर वैट को 2.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर वैट को 1.16 रुपए प्रति लीटर कम किया गया.

दिल्ली में 96.72 रुपए हुआ एक लीटर पेट्रोल का भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. हालांकि, अभी दिल्ली की तरफ से VAT में कटौती का ऐलान नहीं किया गया है. दिल्ली में पेट्रोल पर 16.75% VAT + ₹250/KL एयर एम्बियंस चार्ज लगता है. वहीं, डीजल पर सीधे 30 रुपए वैट है. अगर दिल्ली में भी कटौती का ऐलान होता है तो यहां भी पेट्रोल-डीजल 12 रुपए तक सस्ता हो सकता है. 

कहां कितना है VAT?

नोट: ऊपर दिए गए वैट की वैल्यू मौजूदा कटौती से पहले की है. इसमें राज्यों की तरफ से की गई कटौती शामिल नहीं है.

यहां जानिए आज प्रमुख शहरों में क्या हैं पेट्रोल- डीजल के दाम

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें