Petrol-Diesel Price Today 3rd June: दिल्ली से चेन्नई तक जारी हुई नई रेट लिस्ट, जानें 1 Lt पेट्रोल-डीजल का प्राइस?
Petrol-Diesel Price Today 3 June 2022: OPEC देशों ने क्रूड का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है. लेकिन, इसके बावजूद कच्चा तेल 6 डॉलर मजबूत होकर 118 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है. ऐसे में इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी दिख सकता है.
Petrol-Diesel Price Today 3 June 2022: पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट जारी हो गई है. 3 जून 2022 को दिल्ली से लेकर चेन्नई तक तेल के दाम जारी कर दिए गए हैं. शुक्रवार को लगातार 13वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है. वहीं, डीजल का भाव 89.62 रुपए है.
क्रूड के दाम में तेजी
OPEC देशों ने क्रूड का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है. लेकिन, इसके बावजूद कच्चा तेल 6 डॉलर मजबूत होकर 118 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेज उतार-छढ़ाव दिख रहा है. ऐसे में इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी दिख सकता है. हालांकि, देश की तेल कंपनियों ने पिछले करीब दो हफ्ते से दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें, 21 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में बड़ी कटौती की थी. इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हो गया था. इसी क्रम में कुछ राज्यों ने VAT में कटौती करके थोड़ी और राहत दी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महानगरों में आज की रेट लिस्ट
दिल्ली की तरह दूसरे बड़े शहरों (City Wise Petrol-Diesel Price) में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
दूसरे बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
- नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर
- तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपए और डीजल 96.52 रुपए प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर
- गुरुग्राम में 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपए और डीजल 94.76 रुपए प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर