Petrol-Diesel Price Today 2nd June: पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. 21 मई को केंद्र सरकार ने इस पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करके दाम घटाने में मदद मिली. पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता किया गया. तेल कंपनियां भी आम जनता को राहत दे रही हैं. क्रूड के बढ़ते दाम के बावजूद पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों की तरफ से लगातार 12वें द‍िन पेट्रोल-डीजल के रेट को स्थिर रखा गया है. केंद्र सरकार के बाद कई राज्‍यों ने भी VAT कम किया था.

जनवरी 2022 के स्तर पर है पेट्रोल-डीजल का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी 2022 में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर थी, जबकि डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. इसके बाद से ही कई बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) आसमान छूने लगे. 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपए का इजाफा हुआ. लेकिन, 21 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर बड़ी राहत दी. अब पेट्रोल-डीजल का भाव जनवरी 2022 के स्तर पर है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चार महानगरों में क्या है आज का भाव?

  • दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

अन्य शहरों में कितना है पेट्रोल-डीजल का भाव?

  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर
  • तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपए और डीजल 96.52 रुपए प्रति लीटर
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपए और डीजल 94.76 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर

रोजाना सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू होते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम कंज्यूमर को इतने दाम पर मिलता है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.