Petrol Diesel Price on 01 January 2024: आज साल 2024 (New Year 2024) का पहला दिन है. ऐसे में 1 जनवरी, 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 1 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  बता दें कि तेल कंपनियों की ओर से 22 मई 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि इसके बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 मई 2022 से नहीं बदला भाव

बता दें कि घरेलू बाजार में 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हालांकि कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के भाव को शामिल नहीं किया गया है.

कुछ राज्यों में बदला है भाव

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कुछ राज्यों ने VAT में इजाफा किया है. VAT में बढ़ोतरी करने के बाद वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्य शामिल हैं.

महानगरों में कैसा है हाल?

शहर         पेट्रोल        डीजल

दिल्ली        96.72         89.62

बेंगलुरु        101.94        87.89

लखनऊ        96.57         89.76

नोएडा        96.79        89.96

गुरुग्राम        97.18        90.05

चंडीगढ़        96.20        84.26

पटना        107.24        94.04

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.