EXCLUSIVE: आम जनता के लिए खुशखबरी...जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल
जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम मिनिस्ट्री पेट्रोल और डीजल का रेट घटाने पर विचार कर रहा है. हालात सकारात्मक बने रहने पर जल्द इसका फायदा आम जनता को मिलने की उम्मीद है.
पेट्रोल और डीजल का भाव बीते 13 महीने से नहीं बदला है. आखिरी बार 22 मई 2022 को कीमत में कटौती की गई थी. उसके बाद से यह स्थिर है. जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम मिनिस्ट्री कीमत में कटौती पर विचार कर रहा है. आने वाले कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर जनता को बड़ी राहत मिल सकती है.
फिर से विंडफॉल टैक्स की उम्मीद कम
पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल पर फिर से विंडफॉल टैक्स लगने की उम्मीद कम है. वर्तमान में 16 मई को विंडफॉल टैक्स को लेकर जारी नोटिफिकेशन लागू है. उस फैसले में सरकार ने क्रूड पर इसे 4100 रुपए प्रति टन से घटाकर जीरो कर दिया था. पेट्रोल, डीजल और ATF पर विंडफॉल टैक्स उससे पहले से जीरो है.
OMC रिकवरी मोड में
सूत्र ने बताया कि हाई क्रूड प्राइस के कारण ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को काफी नुकसान हुआ था. इस समय ये कंपनियां अंडर रिकवरी मोड में हैं. अगर अगली एक तिमाही इन कंपनियों के लिए अच्छी रहती है तो दाम में कटौती की पूरी संभावना है. जानकारों का मानना है कि FY2024 की दूसरी तिमाही में क्रूड का भाव नरम रह सकता है.
क्रूड में नरमी का मिलेगा फायदा
क्रूड में नरमी के कारण ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पास कीमत घटाने का स्पेस बन सकता है जिसका फायदा आम जनता को होगा. इसी के कारण माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल का भाव घट सकता है. बाजार में तेल की सप्लाई भी पर्याप्त है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें