Petrol-Diesel Price: 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव होने हैं. 7 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 7 मई को पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित नहीं किया गया है और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. 7 मई को पेट्रोल और डीजल एक समान हैं. हालांकि इससे पहले 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल के भाव को बदला गया था. इस दौरान 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी. यहां आप अपने शहर के ताजा भाव की लिस्ट देख सकते हैं.  

2-2 रुपए तक घटे थे भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हाल ही में 2-2 रुपए प्रति की कटौती की गई थी. ये कटौती 2 साल के अंतराल के बाद हुई थी. 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी. यहां दिल्ली, मुंबई समेत अलग-अलग शहरों में दाम की जानकारी ले सकते हैं. 

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर      पेट्रोल     डीजल

दिल्ली     94.72     87.62

मुंबई     104.21     92.15

कोलकाता     103.94     90.76

चेन्नई     100.75     92.32

बेंगलुरु     99.84     85.93

लखनऊ     94.65     87.76ॉ

नोएडा     94.83     87.96

गुरुग्राम     95.19     88.05

चंडीगढ़     94.24     82.40

पटना     105.18     92.04

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.