Petrol-Diesel Price 16th March: तेल कंपनियों ने जारी किए ताजा भाव, जानिए अभी कितने रुपये में मिल रहा है डीजल-पेट्रोल
Petrol-Diesel Price Today: आज शनिवार 16 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें तेल कंपनियों ने जारी कर दी हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हाल ही में बदलाव किया गया है. जानिए आपके शहर में अभी क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट.
Petrol-Diesel Price Today: एक दिन पहले ही यानी 15 मार्च की सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर बड़ी राहत मिली. OMCs ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती लागू हो गई. केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटा दिया है, जिसका काफी वक्त से अनुमान भी लगाया जा रहा था. नई दरें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में अभी पेट्रोल-डीजल का क्या दाम (Petrol-Diesel Price Today) है. जानिए 16 मार्च 2024 को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price 16th March 2024) के ताजा भाव.
क्या बोले हरदीप सिंह पुरी?
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों के घटाने के फैसले पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ये मोदी सरकार की भारतीय नागरिकों के हितों के बारे में सोच है. बता दें कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजस्थान सरकार ने भी VAT में 2 फीसदी की कटौती का ऐलान कर दिया. पेट्रोलियम मंत्रालय ने X पर पोस्ट कर कटौती की जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि कंज्यूमर की स्पेंडिंग को बूस्ट मिलेगा और 58 लाख से ज्यादा हैवी गुड्स व्हीकल्स, 6 करोड़ कार और 27 करोड़ टू-व्हीलर्स के संचालन लागत में कमी आएगी.
कितना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल?
अगर बात महानगरों की करें तो केंद्र सरकार की इस राहत के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 96.72 रुपये से गिरकर 94.72 रुपये हो जाएगी. मुंबई में 106.31 रुपये के बजाए 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये के बजाए 103.94 और चेन्नई में 102.63 रुपये के बजाए 100.75 रुपये हो गई है.
डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है.
फिर से बढ़ाया विंडफॉल टैक्स
कच्चे तेल के बढ़ते दाम के बीच सरकार ने फिर से विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड पेट्रोलियम पर सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 4600 रुपए से बढ़ाकर 4900 रुपए प्रति टन कर दिया है. डीजल पर जीरो टैक्स को बरकरार रखा गया है. इसके अलावा पेट्रोल और ATF पर भी यह जीरो है. इससे पहले 1 मार्च को सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 3300 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 4600 रुपये प्रति टन कर दिया था. दूसरी तरफ, डीजल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी जीरो कर दी गई थी. उससे पहले डीजल पर विंडफॉल टैक्स 1.5 रुपए प्रति लीटर था. बता दें, सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है. बाजार में चल रही तेल की कीमतों के आधार पर ही इसकी समीक्षा की जाती है.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.75 | 92.32 |
बेंगलुरु | 99.84 | 85.93 |
लखनऊ | 94.65 | 87.76 |
नोएडा | 94.83 | 87.96 |
गुरुग्राम | 95.19 | 88.05 |
चंडीगढ़ | 94.24 | 82.40 |
पटना | 105.18 | 92.04 |
OMCs जारी करती हैं दाम
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.