Petrol-Diesel Price Hike: आम लोगों की जेब पर असर, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 9 दिन में 5.60 महंगा हुआ तेल
Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार को भी 80 पैसे बढ़ाए गए हैं. 9 दिन में अबतक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5.60 रुपए बढ़ा दिए गए हैं.
Petrol-Diesel Price Hike: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार को भी 80 पैसे बढ़ाए गए हैं. 9 दिन में अबतक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5.60 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर खासा असर पड़ सकता है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार चले गए हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और ये नए दाम आज सुबह 6 बजे से लागू कर दिए गए हैं.
दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमतें
पिछले 9 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में 8 बार इजाफा हो चुका है. ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल के लिए आम आदमी को 101.01 रुपए प्रति लीटर खर्च करने होंगे. इतना ही नहीं, एक लीटर डीजल के लिए 97.27 रुपए देने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 115.88 प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 100.10 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है. ये नए रेट आज से लागू हो गए हैं. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे से आम लोगों काफी परेशान हैं.
शहर पेट्रोल डीजल
चेन्नई 106.69 96.76
कोलकाता 110.52 95.42
पिछले 9 दिन में 8वीं बार बढ़े तेल के दाम
- 22 मार्च - 80 पैसे
- 23 मार्च - 80 पैसे
- 25 मार्च - 80 पैसे
- 26 मार्च - 80 पैसे
- 27 मार्च - 80 पैसे
- 28 मार्च - 30 पैसे
- 29 मार्च - 80 पैसे
- 30 मार्च - 80 पैसे
22 मार्च से शुरू हुई बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक तेल के दाम में 5.60 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) खत्म नहीं होता, तब तक यह वृ्द्धि ऐसे ही जारी रहेगी. ऐसे में लोगों को और महंगाई के लिए तैयार रहना पड़ सकता है.