Petrol-Diesel Price Hike: 80 पैसे फिर महंगा हुआ तेल, दिल्ली में पहुंचा 100 के पार, जानिए आपके शहर के दाम
Petrol-Diesel Price Hike: मंगलवार यानी 29 मार्च को एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल के भाव में 70 पैसे का इजाफा किया गया है. ये नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.
Petrol-Diesel Price Hike: कच्चे तेल में उबाल का नतीजा अब भारतीय ग्राहकों को झेलना पड़ रहा है. देश में एक बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार यानी 29 मार्च को एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल के भाव में 70 पैसे का इजाफा किया गया है. ये नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. बता दें कि आठवें दिन 7वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. 22 मार्च को 4 महीने बाद पहली बार पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में इजाफा किया गया था, तब से लेकर अबतक तेल की कीमतों में लगभग 4.90 रुपए की बढ़ोतरी की जा चुकी है.
दिल्ली-मुंबई में तेल के नए दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार चली गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपए प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 91.47 रुपए प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे तो डीजल के भाव में 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की ताजा कीमत 114.99 रुपए और डीजल की कीमत 99.10 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
22 मार्च से शुरू हुई बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक तेल के दाम में 4.90 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) खत्म नहीं होता, तब तक यह वृ्द्धि ऐसे ही जारी रहेगी. ऐसे में लोगों को और महंगाई के लिए तैयार रहना पड़ सकता है.