Petrol-Diesel Price Hike: शुक्रवार को तीसरी बार 80 पैसे बढ़े तेल के दाम, जानिए आपके शहर के नए रेट
Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसों की बढ़ोतरी की गई है और ये बढ़ोतरी शुक्रवार यानी आज से (25 मार्च) से लागू हो गई है.
Petrol-Diesel Price Hike: कच्चे तेल में उबाल और उसकी कीमत बढ़ने के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. शुक्रवार को तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के कीमत में इजाफा किया गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसों की बढ़ोतरी की गई है और ये बढ़ोतरी शुक्रवार यानी आज से (25 मार्च) से लागू हो गई है. बता दें कि इससे पहले भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था. मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल के प्राइस में 80-80 पैसे बढ़ाए गए थे. यानी कि इस हफ्ते तीन बार पेट्रोल और डीजल के दामों में तेज उछाल आया है और एक ही हफ्ते में तेल की कीमतों में 2.40 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जाहिर है कि इस बदलाव से आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ने वाला है.
4 महीने के बाद बढ़ रहे दाम
बता दें कि 4 महीने बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) अब पेट्रोल और डीजल के भाव को बढ़ा रही हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली-मुंबई समेत बाकी के शहरों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत कितनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली-मुंबई में तेल की ताजा कीमत
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में 80 पैसे तेल की कीमत बढ़ने से एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 पैसे हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 89.07 रुपए हो गई है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 112.51 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 96.70 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
दूसरे शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल (रु.) डीजल (रु.)
कोलकाता 106.34 91.42
चेन्नई 103.67 93.71