Petrol-Diesel Price Hike: तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ी हुई कीमत आज यानी बुधवार (23 मार्च) से सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. बता दें कि सरकार ने कल यानी मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. मंगलवार को भी 80 पैसे बढ़ाए गए थे. इसका मतलब लगातार 2 दिनों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 1.60 रुपए की बढ़ोतरी की है. बता दें कि 4 महीने बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) अब पेट्रोल और डीजल के भाव को बढ़ा रही हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली-मुंबई समेत बाकी के शहरों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत कितनी है. 

दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत के लिए अब ग्राहकों को 97.01 रुपए चुकाने होंगे. जबकि मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए प्रति लीटर थी. इसके अलावा दिल्ली में डीजल की कीमत 88.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो कल तक 86.67 रुपए हुआ करती थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बात करें मुंबई की तो, यहां एक लीटर की पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल के लिए ग्राहक को 95.85 रुपए चुकाने होंगे. बता दें कि मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर थी और डीजल का दाम 95 रुपए प्रति लीटर था. 

दूसरे शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर             पेट्रोल (रु.)    डीजल  (रु.)

कोलकाता          106.34    91.42

चेन्नई                 102.91    92.95

बेंगलुरु              102.26    86.58

गुरुग्राम              97.50    88.72