Petrol-Diesel Price Hike: लंबे समय के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है. 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसों की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़े हुए दाम 22 मार्च यानी कि आज से ही लागू हो जाएंगे. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सरकार ने 80 पैसों का इजाफा किया है, यानी कि अब पेट्रोल और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा मिलेगा. बता दें कि कच्चे तेल में भी उबाल देखने को मिल रहा है और ब्रेंट आज 118 डॉलर के पार चला गया है. आज से ग्राहकों को 80 पैसा प्रति लीटर डीजल महंगा मिलेगा. आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है.

दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे का इजाफा करने के बाद दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 हो गई है तो वहीं डीजल की कीमत 87.47 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा मुंबई में नए दरें लागू करने के बाद पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 95 रुपए हो गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दूसरे शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर              पेट्रोल    डीजल

कोलकाता     105.51    90.62

चेन्नई            102.16    92.19

बेंगलुरु         100.58    85.01

हैदराबाद      108.20    94.62

पटना           105.90    91.09

भोपाल         107.23    90.87