तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बीती कई तिमाहियों में प्रॉफिट दर्ज की है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले साल मई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में जब कच्चे तेल की कीमतें नीचे आई हैं और लोकसभा चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में उम्मीदें जताई जा रही है कि तेल की कीमतों में कटौती के साथ राहत मिल सकती है. हालांकि, पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से इसपर स्पष्टता दी गई थी कि पेट्रोल-डीजल में कटौती को लेकर तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है.

कब तक घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेल कीमतों में कटौती को लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ताजा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी लाल सागर मामले पर सरकार की गंभीरता से नजर बनी हुई है. पहली प्राथमिकता देश की जरूरत पूरी करना है. फोकस इसपर है कि तेल अवेलेबल रहे और अफोर्डेबल रहे. बाकी फैसला OMCs को करना है. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे कम कीमत भारत में है. अगर सभी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जारी दिक्कतें खत्म होती हैं तो राहत का रास्ता बनता है. वैसे, तेल कंपनियां 3 तिमाहियों में प्रॉफिट में रही हैं और उनकी 30 हजार करोड़ की अंडर रिकवरी भी थी. अब जनवरी अंत में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल पर उनकी स्थिति स्पष्ट होगी.

पेट्रोलियम मंत्री ने ये भी कहा कि ONGC विदेश ऑयल की वेनेजुएला से 600 मिलियन डॉलर के अनपेड डिविडेंड के बदले ऑयल कार्गो लेने की डील पर चर्चा जारी है और इस मामले में जल्द अच्छे खबर की उम्मीद रख सकते हैं.

बस और ट्रकों की हड़ताल के बीच ईंधन की मारामारी पर उन्होंने कहा कि कल की हड़ताल से जहां-जहां पेट्रोल डीजल,एलपीजी की किल्लत हुई उसे पूरा करने के लिए OMCs ने पूरी ताकत से काम किया. ATF की दिक्कत सुबह ही खत्म हो गई थी. थोड़ी देर में अन्य समस्या भी खत्म होगी.

एथेनॉल ब्लेंडिंग पर बड़े फैसले

उन्होंने एथेनॉल ब्लेंडिंग पर बड़ी बात कही. मंत्री ने बताया कि इथेनॉल फीड स्टॉक और ब्लेंडिंग के कुछ प्रोजेक्ट्स पर जल्द निर्णय लेने वाले हैं. इथेनॉल की वजह से शुरू दिक्कतें खत्म हुई हैं और अब सप्लाई प्रॉपर है. आज 9300 आउटलेट पर E 20 ब्लेंडेड पेट्रोल उपलब्ध हैं. इसके अलावा, SAF: Sustainable Aviation Fuel पर काम जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम को लेकर प्रतिबद्ध है और 20% ब्लेंडिंग के टारगेट को 2025 तक पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है.