Petrol-Diesel Price Cut: महंगाई को काबू में करने के लिए सरकार लगातार कदम उठाए जा रही है, ऐसे में LPG (LPG Price Cut) के बाद अगला नंबर पेट्रोल डीज़ल का संभव है. पेट्रोलियम वितरण कंपनियों के लिए बीती दो तिमाही अच्छी रही हैं और उन्हें पेट्रोल-डीजल दोनों पर कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही हुआ है, ऐसे में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) इसका फायदा ग्राहकों को पास-ऑन करने पर विचार कर रही हैं.

हो रही है अहम बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 सितंबर यानी शनिवार को पेट्रोल पंप डीलर्स की बैठक हो रही है, जिसमें डीलर्स कमीशन बढ़ाने पर चर्चा होगी. साथ ही इस मांग के साथ चिट्ठी भी लिखेंगे कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम में कोई रिवीजन हो तो पहले जानकारी दें. OMCs या इन्वेंट्री को लेकर भुगतान मॉडल स्पष्ट हो. उधर CIPD: Consortium of Indian Petroleum Dealers ने भी पेट्रोलियम मंत्री को इस बाबत चिट्ठी लिखी है. उनकी मांग है कि Rate Revision की सूचना दी जाए साथ ही डीलर कमिशन बढ़ाने के लिए OMCs को सरकार निर्देश दे.

क्या बोले पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी?

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले दिनों गैस सिलिंडर के दामों में कटौती के बाद कहा था कि ये एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कमी की गयी है. OMCs ने दाम घटाए हैं. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी के साथ ये लाभ जुड़ गया है. पेट्रोल-डीजल में कटौती को लेकर उन्होंने कहा था कि आगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम घटने का स्कोप है, ग्लोबल स्तर पर कीमत स्थिर रही तो बिलकुल हो सकता है.

क्या चल रहे हैं क्रूड ऑयल के दाम?

क्रूड ऑयल इस हफ्ते की शुरुआत में अच्छी तेजी दर्ज कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. रूस और सऊदी अरब के तेल उत्पादन में कटौती जारी रखने से कच्चे तेल के दाम पिछले दो दिनों में चढ़ गए थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें