Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों की तरफ से जारी हुईं डीजल-पेट्रोल की ताजा कीमतें, जानिए अब क्या हो गए रेट्स!
Petrol-Diesel Price Today: हफ्ते भर के हिसाब से देखा जाए तो कच्चा तेल के दाम में मामूली उतार-चढ़ाव दिखा है. अभी कच्चे तेल का दाम करीब 69 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. आइए जानते हैं आज रविवार 3 नवंबर 2024 को क्या हो गईं पेट्रोल-डीजल की कीमतें.
Petrol-Diesel Price Today: पिछले कुछ महीनों से कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा है. लेकिन करीब हफ्ते भर से कच्चे तेल के भाव स्थिर बने हुए हैं. अभी कच्चे तेल का दाम करीब 69 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इसी बीच तेल कंपनियों की तरफ से आज यानी 3 नवंबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी की जा चुकी हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत (Petrol-Diesel Price Today) कितनी हो गई है.
फेस्टिव सीजन में पेट्रोल की बिक्री बढ़ी
त्योहारी सत्र में मांग बढ़ने से अक्टूबर में पेट्रोल की खपत 7.3 प्रतिशत बढ़ गई जबकि डीजल की बिक्री में 3.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सार्वजनिक क्षेत्र की 3 पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के शुक्रवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली. इन कंपनियों की घरेलू ईंधन बाजार में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आंकड़ों के मुताबिक, इन कंपनियों की पेट्रोल बिक्री अक्टूबर में बढ़कर 31 लाख टन हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 28.7 लाख टन था. हालांकि इस दौरान डीजल मांग 3.3 प्रतिशत घटकर 67 लाख टन रह गई.
अक्टूबर में पेट्रोल की बिक्री मासिक आधार पर 7.8 प्रतिशत बढ़ी. दूसरी ओर डीजल की खपत करीब 20 प्रतिशत बढ़ी. अक्टूबर 2024 में विमान ईंधन (एटीएफ) की बिक्री सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 6,47,700 टन हो गई. हालांकि, मासिक आधार पर इसमें 2.6 प्रतिशत की गिरावट हुई. अक्टूबर 2024 में घरेलू रसोई गैस एलपीजी की बिक्री सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत बढ़कर 28.2 लाख टन हो गई.
वायदा बाजार में क्या है कच्चे तेल का दाम?
मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल की कीमत 51 रुपये की तेजी के साथ 5,815 रुपये प्रति बैरल हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में नवंबर डिलीवरी वाले कच्चे तेल के अनुबंध की कीमत 51 रुपये अथवा 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,815 रुपये प्रति बैरल हो गई. इसमें 14,833 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल मामूली तेजी के साथ 69.03 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 72.99 डॉलर प्रति बैरल पर सपाट कारोबार कर रहा था.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.75 | 92.32 |
बेंगलुरु | 99.84 | 85.93 |
लखनऊ | 94.65 | 87.76 |
नोएडा | 94.83 | 87.96 |
गुरुग्राम | 95.19 | 88.05 |
चंडीगढ़ | 94.24 | 82.40 |
पटना | 105.18 | 92.04 |
आखिरी बार मार्च में घटाई गई थीं कीमतें
15 मार्च को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि कब तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम ही बने रहते हैं.
OMCs जारी करती हैं दाम
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.